प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण जयपुर (नि.सं.)। सिद्धार्थ महाजन एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक श्री रमेश डी.एस ने यहां ओटीएस तथा पोद्दार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान दलों के कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महाजन ने इस मौके पर प्रशिक्षणार्थी कार्मिकों से कहा कि वे उन्हें दिए जा रहे चुनाव प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए आत्मसात करें ताकि जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा आम चुनाव 2018 स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जा सके। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक श्री रमेश डी.एस ने भी मतदान दल के कार्मिकों को सम्बोधित किया। प्रशिक्षण के दौरान बुधवार को ओटीएस, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान सहित अन्य प्रशिक्षण स्थलों पर प्रशिक्षणार्थियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी, मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस पर मतदान पूर्व की जाने वाली व्यवस्थाओं, मॉक मतदान ड्रिल, ईवीएम, बैलट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट, वीवीपेट, मतदाता पहचान दस्तावेज, समेत मतदान दिवस पर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही मतदान सम्पन्न होने के बाद सभी ईवीएम के मतगणना स्थल तक सुरक्षित परिवहन एवं संग्रहण के सम्बन्ध में भी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक ने किया प्रशिक्षण